बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कांटी में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के समय मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद सभी शव सड़क पर ही थे और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के बारे में कांटी थाना के दरोगा सचिदानंद सिंह ने बताया कि सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के रहने वाले थे।
बताय जा रहा है कि घटना कांटी थाना क्षेत्र के टरमा चौक के पास एनएच 28 के पास हुआ है वहां हेल्प केयर के सामने ट्रेक्टर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे ये हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर कांटी पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार अन्य की मौत स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई