जयशंकर ने कहा कि भारतीय चिकित्सा दल के कोरोना वायरस के लिए जांच करने के वास्ते शाम तक कोम में पहला क्लीनिक स्थापित करने की संभावना है। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ईरान में फंसे भारतीयों और उनके परिवारों की जांच के लिए हमारा चिकित्सा दल आज ईरान पहुंच रहा है। शाम तक कोम में पहला क्लीनिक शुरू करने की उम्मीद है। इसके तुरंत बाद जांच प्रक्रिया शुरू होगी। भारतीयों की वापसी के लिए साजोसामान पर ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘मंत्रियों का समूह लगातार प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है। परिवारों की चिंता समझते हैं। भरोसा रखिए।’ इसी बीच ईरान ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने नागरिकों को नोटों के कम से कम इस्तेमाल किये जाने की सलाह दी है।
दुबई में भारतीय लड़की संक्रमित पाई गई
वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 16 वर्षीय एक भारतीय लड़की घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है जिससे यहां इस विषाणु से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 28 हो गई है। अल अरबिया वेबसाइट की खबर के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यहां इस बात की पुष्टि की कि दुबई में एक भारतीय स्कूल में आई लड़की के नये कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है।
दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण (DHA) के हवाले से खबर में कहा गया है कि यह लड़की विदेश की यात्रा करने वाले अपने पिता के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है। ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार दुबई में भारतीय हाई स्कूल को एहतियाती कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार से बंद कर दिया जायेगा