कोरोना से दुनिया में 48 हजार 276 मौतें

कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 48 हजार 276 लोगों की मौत हुई और 9 लाख 50 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं, दो लाख दो हजार लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कुछ दिनों के भीतर ही दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख तक हो जाएंगे और मौतों का आंकड़ा 50 हजार पहुंच जाएगा। उधर, स्पेन में गुरुवार को 616 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा दस हजार से ज्यादा हो गया।


डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रेस गेब्रेयेसियुस ने कहा कि कुछ महीने पहले तक दुनिया में ज्यादातर लोग कोरोनावायरस से अनजान थे। वायरस ने दुनिया के हर हिस्से को प्रभावित किया है और संक्रमण के मामले किसी भी दिन दस लाख लाख तक पहुंच सकता है। वायरस के शुरू हुए चार महीने हो गए। पिछले पांच महीनों से संक्रमण के मामले हर देश में तेजी से बढ़े हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में मृतकों की संख्या दोगुनी हो गई है।


कोरोना के कारण क्लाइमेंट चेंज समिट अगले साल के लिए टाला गया
इस साल स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में नवंबर में होने वाला क्लाइमेट चेंज समिट अगले साल के लिए टाल दिया गया। समिट 10 दिन तक चलने वाला था। इसमें  200 देशों से करीब 30 हजार लोग जुटने वाले थे। समिट में हर दिन बढ़ते वैश्विक तापमान पर चर्चा किया जाना था।


अमेरिका: व्योमिंग राज्य में एक भी मौत नहीं 
अमेरिका के 50 राज्यों में केवल व्योमिंग ही ऐसा राज्य है, जहां एक भी मौत नहीं हुई है। यहां केवल 137 पॉजिटिव केस हैं। देश में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 83 हजार 712 हो गई है और लगभग 1941 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेबोराह ब्रिक्स ने कहा कि कोरोनोवायरस का एंटीबॉडी टेस्ट इस महीने के भीतर उपलब्ध हो सकता है। मैंने हर यूनिवर्सिटी और राज्य से एलिसा (एंजाइम-लिंक्ड इम्युनोसोर्बेंट एसे) को विकसित करने की अपील की है। एलिसा रक्त में एंटीबॉडी की जांच और माप करता है। ब्रिक्स ने कहा कि टेस्ट उन स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान करने में मदद कर सकता है, जिन्हें कोरोनोवायरस हो और उन्हें इसकी जानकारी न हो। उधर, फ्लोरिडा में संक्रमितों की संख्या सात हजार से ज्यादा हो गई है। गवर्नर रॉन डेन्साटिज ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।


कोरोना के कारण कई घरेलू उड़ानें रद्द हो सकती हैं: ट्रम्प
कोरोना को लेकर व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि देश में कई घरेलू उड़ानों और ट्रेनों का रद्द किया जा सकता है। मैं देख रहा हूं कि कई उड़ानें कोरोना से प्रभावित शहरों के लिए जा रही है जो मुझे शुरू से ही पसंद नहीं है। हालांकि मैं सभी घरेलू उड़ानें रद्द करने के समर्थन में नहीं हूं, लेकिन जल्द ही कोई न कोई फैसला लिया जाएगा। जो शहर ज्यादा प्रभावित हैं, वहां यातायात पर पाबंदी लगाई जा सकती है। वहीं, ट्रम्प ने एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोरोना पर चीन के आधिकारिक आंकड़ों पर संदेह जताया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हम कैसे जानते हैं कि वे सटीक हैं। उनका आंकड़ा सही नहीं लगता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजिंग के साथ हमारा संबंध अच्छा है। चीन ने इससे पहले वायरस फैलाने का आरोप अमेरिकी सेना पर लगाया था।





  • अमेरिका में सबसे ज्यादा 2 लाख 15 हजार संक्रमित हैं। यहां एक दिन में 917 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 5 हजार 109 हो गया है।




  • अमेरिका भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दी है। एक अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि भारत सरकार इस मिशन के लिए हमारा पूरा सहयोग कर रही है। अमेरिका 60 से ज्यादा देशों से अपने 30 हजार नागरिकों को 350 से ज्यादा उड़ानों की मदद से निकाल चुका है।




  • अमेरिका के कनेक्टिक में छह हफ्ते की एक बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। गवर्नर नेड लैमॉन्ट ने ट्वीट किया- पिछली रात बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। यह बेहद दुखद है। वहीं, पिछले हफ्ते इलिनॉय राज्य में भी एक साल से कम उम्र के बच्चे की मौत हो गई थी।




  • न्यूयॉर्क स्टी के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने कहा कि अप्रैल में स्थिति और भी खराब हो सकती है। पांच अप्रैल के बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। शहर में 1374 लोगों की मौत हो चुकी है।




फॉक्स न्यूज से बात करते हुए भारतीय डॉक्टर ऋषि देसाई ने कहा कि सीडीसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित 25% लोगों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आते


ब्रिटेन: युवक ने पुलिस अफसर को संक्रमित करने की धमकी दी
ब्रिटेन में एक युवक ने पुलिस अफसर पर खांसकर उसे कोरोनावायरस से संक्रमित करने की धमकी दी। इसके आरोप में दोषी पाए जाने पर युवक को छह महीने की जेल हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 55 साल के एजम लेविस को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका था, जिसके बाद उसने कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और आपके चेहरे पर खांसने जा रहा हूं। इसके बाद आप भी संक्रमित हो जाएंगे। ब्रिटेन में अब तक 29 हजार 474 लोग संक्रमित हैं और यहां दो हजार 352 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हैं और फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं। उधर, ब्रिटेन में बुधवार को 563 लोगों ने जान गंवा दी। यहां अब तक दो हजार 352 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।


फिलीपींस: हिंसक प्रदर्शनकारियों को गोली मारने के आदेश


फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने क्वारैंटाइन के दौरान हिंसक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया है। मेट्रो मनीला में लोगों के बीच भोजन बांटने के दौरान लेफ्ट प्रदर्शनकारी अनियंत्रित हो गए। इसके बाद दुतेर्ते ने यह आदेश दिया। 1 अप्रैल को देर रात दुतेर्ते ने कहा कि पुलिस और सेना को मैंने आदेश दिया है कि अगर कोई भी परेशानी पैदा करता है और उनका जीवन खतरे में डालता है तो उन्हें गोली मार दो। उन्होंने कहा- सरकार के आदेशों का पालन करने और शासन व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। किसी को भी स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।


इटली: अब तक 13 हजार लोगों की मौत


इटली में बुधवार को 727 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां अब मौतों का आंकड़ा 13 हजार 155 हो गया। इटली में लॉकडाउन 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।


स्पेन: तीसरा देश जहां एक लाख से ज्यादा संक्रमित
स्पेन तीसरा देश है, जहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार है। यहां कुल मामले एक लाख दस हजार हो गए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा दस हजार से ज्यादा हो गया है। स्पेन इटली के बाद यूरोप का दूसरा देश है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित है।


चीन: 81 हजार से ज्यादा संक्रमित 
चीन ने कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए भालू के पित्त के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से पशु कार्यकर्ता नाराज हैं। उनका मानना है कि इससे अवाध पशु व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा। चीन में कोरोनावायरस का केंद्र माने जाने वाले वुहान शहर में जानवरों के अवैध व्यापार का बड़ा मार्केट है। माना जाता है कि कोरोनावायरस की शुरुआत यहीं से हुई है। चीन में संक्रमण के अब तक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और तीन हजार 312 लोगों की मौत हुई है।


उत्तर कोरिया: संक्रमण का कोई केस नहीं


उत्तर कोरिया कोरोनोवायरस से पूरी तरह मुक्त है। प्योंगयांग में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि विदेशों में बढ़ते संशयवाद के कारण दुनियाभर में संक्रमण के करीब दस लाख मामले हैं। जनवरी में पड़ोसी चीन में वायरस का पता चलने के बाद ही परमाणु हथियार वाले देश उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं को तुरंत बंद कर दिया था और रोकथाम के सख्त उपाय किए थे। उत्तर कोरिया के सेंट्रल इमरजेंसी एंटी-एपिडमिक हेडक्वार्टर्स के निदेशक ने कहा कि हम उचित समय पर कार्रवाई कर महामारी से बचने में सफल रहे। हमारे देश संक्रमण का एक भी मामला नहीं है।


पाकिस्तान: दो हजार 238 मामलों की पुष्टि
डॉन न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में दो हजार 238 मामलों की पुष्टि हो गई, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सबसे ज्यादा मामले सिंध (709) और पंजाब (845) प्रांत से सामने आए हैं। सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया है।


इजरायल: 31 लोगों की मौत


इजरायल में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है। करीब छह हजार 211 लोग वायरस की चपेट में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में पांच लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार 95 मरीजों की हालत गंभीर है और 241 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


नीदरलैंड: लोगों को घर में रहने के निर्देश
नीदरलैंड में 24 घंटों में 134 लोगों की मौत हो गई है और एक हजार 19 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 614 हो गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण राष्ट्रीय संस्थान ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में लोगों को कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। लोगों को घरों में रहने के लिए ही कहा जा रहा है। सभी स्कूल, जिम, स्पोर्ट्स क्लब, रेस्तरां को भी बंद करा दिया गया है।