भूटान सरकार ने दो सप्ताह के तक विदेशी पर्यटकों के आगमन पर पाबंदी लगा दी है। दअसल पीड़ित पर्यटक के सप्ताह भर भारत में घूमने के बाद भूटान पहुंचने के चलते नई दिल्ली में भी चिंता बढ़ गई है। सुरक्षा के मद्देनजर राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के लिए 130 नेपाली नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।
फेसबुक पोस्ट से भूटान ने दी जानकारी
अमेरिकी पर्यटक को लेकर भूटान के प्रधानमंत्री लोताए शेरिंग के कार्यालय ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में बताया कि 76 वर्षीय बुजुर्ग पर्यटक दो मार्च को भारत से भूटान पहुंचने पर उसने बुखार होने की शिकायत की। अस्पताल में जांच के दौरान उसे कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि यह पर्यटक 10 फरवरी को अमेरिका से रवाना हुआ था और 21 फरवरी से एक मार्च तक भारत में घूम रहा था।
90 लोगों के संपर्क में आया था पर्यटक
कोरोना के भूटान सरकार ने राजधानी थिम्पू सहित तीन इलाकों के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह पर्यटक भूटान में 90 लोगों के संपर्क में आया था। उन सभी के बारे में पता लगा लिया गया है। उनमें फिलहाल कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उनकी निगरानी की जा रही है।
अगले माह तक वैक्सीन
बता दें कि दुनियाभार में कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रसार तेजी से हो रहा है। वहीं जिस देश से ये वायरस शुरू हुआ उसका दावा है कि इसके निदान के लिए वैक्सीन अगले माह तक क्लीनिक्स में आ जाएगा। चीन ने कहा है कि कोरोनवायरस के लिए कुछ टीके अगले महीने नैदानिक उपयोग में लाए जा सकेंगे। वैश्विक स्तर पर कोरोनोवायरस मामलों की संख्या कुछ ही दिनों में 100,000 पार कर गई है।
पांच तकनीकों के साथ प्रतिरक्षण
चीन (China) के अधिकारियों की मानें तो उनके देश के वैज्ञानिक एक साथ पांच तकनीकों के साथ प्रतिरक्षण उत्पादों को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय तकनीकी विकास और अनुसंधान केंद्र के निदेशक झेंग झोंगवेई ने कहा कि हम अनुमान लगाते हैं कि अप्रैल में- देश के संबंधित कानून और नियमों के अनुरूप - ऐसी उम्मीद है कि कुछ टीके नैदानिक या आपातकालीन उपयोग के चरण में प्रवेश कर सकते हैं