चीन कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। इस वायरस के संक्रमण से वहां 72 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं और 2100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रोजाना नए मामले भी सामने आ रहे हैं, इनमें से कुछ लोग ठीक होकर अपने घरों को भी वापस पहुंच रहे हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चीन ने हर तरह के इंतजाम कर रखे हैं।
वुहान में जिस मार्केट से कोरोनावायरस के फैलने की बात कही जा रही है वहां पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। इस बीच चीन ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए छोटे टैंक और ड्रोन उतार दिए हैं। इनका इस्तेमाल कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा है।
इन दिनों चीन के तमाम शहरों की सड़कों पर ऐसे छोटे टैंक और आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे जा रहे हैं। इनसे संक्रमण को रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डेलीमेल वेबसाइट में टैंक और ड्रोन से संक्रमण को रोकने के लिए दवा का छिड़काव करते हुए खबर को कैरी भी किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कुछ इलाकों में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन दवाओं के संपर्क में आने से कई पक्षियों की मौत हो गई है। वो सड़कों पर अन्य जगहों पर मरे हुए पड़े देखे जा रहे हैं। इसको लेकर भी अफवाहें फैल रही है। कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस से अब पशु पक्षियों की भी मौत होने लगी है। एजेंसी के अनुसार चीन में कोरोनोवायरस के प्रकोप के केंद्र के पास 100 से अधिक जंगली जानवरों की मौत हो गई है। चूंगचींग में पाए जाने वाले ब्लैकबर्ड्स, जंगली सूअर और वीज़ल सहित कुल 17 प्रजातियों के 135 जानवर मृत पाए गए हैं। ये सभी हुबेई प्रांत की सीमा में मिले हैं