अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के दिल्ली स्कूल के दौरे से जुड़े कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नहीं बुलाने पर गरमाई सियासत के बीच अमेरिकी दूतावास ने साफ किया है कि यह कोई राजनीतिक ईवेंट नहीं है लिहाजा बेहतर होगा कि शिक्षा, स्कूल और छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाए। दूतावास के इस बयान पर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जवाब दिया है।
सिसोदिया ने कहा है कि यह दिल्ली सरकार, दिल्ली के सरकारी शिक्षक और स्टूडेंट्स के लिए गर्व की बात है कि अमेरिका की प्रथम महिला दिल्ली के स्कूल का दौरा कर रही हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को व्यक्तिगत रूप से उन्हें रिसीव करने और हैप्पीनेस क्लास के बारे में बताकर खुशी होती। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिकी दूतावास ने स्कूल दौरे के समय प्रथम महिला के साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के जाने को लेकर कुछ चिंताएं जाहिर की हैं जिसका हम सम्मान करते हैं।
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी दूतावास को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी से कोई आपत्ति नहीं है, हम उनकी स्वीकृति का सम्मान करते हैं, लेकिन यह एक राजनीतिक ईवेंट नहीं है और इसलिए बेहतर होगा कि ध्यान शिक्षा, स्कूल और स्टूडेंट्स पर रहना चाहिए।' दरअसल, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के दिल्ली के स्कूल दौरे से जुड़े कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया को नहीं बुलाने पर राजनीति गरमा गई थी।
इस मसले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था, 'इस तरह की छोटी राजनीति की चुनिंदा लोगों को न्योता दिया जाए... मोदी सरकार कर रही है... यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।' वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि नाम शामिल करने या हटाने में उसकी कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों से मिलेंगी और हैप्पीनेस क्लासेस भी देखेंगी। हालांकि, इस दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें नहीं पता कि प्रथम महिला जब हमारे स्कूल में आएंगी तो कौन उनका स्वागत करेगा और कौन उन्हें अवगत कराएगा।' इससे पहले, दिन में उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार को मेलानिया के एक सरकारी स्कूल के दौरे के लिए अनुरोध मिला था। उन्होंने कहा, 'अगर वह (सरकारी स्कूल) आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।