सनावद से ओंकारेश्वर रेल बन्द

ब्रॉडगेज कन्वर्जन के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने आज 1 सितंबर रविवार से सनावद से ओंकारेश्वर के बीच मीटरगेज ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया है। 
हालांकि ओंकारेश्वर से महू के बीच मीटरगेज ट्रेन चलती रहेगी। इधर, बारिश के बंद होने के बाद सनावद-ओंकारेश्वर रेलखंड पर गेज कन्वर्जन का काम हो सकेगा।