श्रीनगर। कश्मीर में जारी तनाव के हालत के बीच रविवार देर रात घटनाक्रम तेजी से बदला। पूर्व मुख्मंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को उनके घर में नजरबंद कर लिया गया। कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा कश्मीर में देर रात धारा 144 लगाने का फैसला भी किया गया। इसी के साथ सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए गए। सीआरपीएफ की 40 अतिरिक्त कंपनियों को रात में तैनात किया गया।
जम्मू में यह धारा सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएगी। रविवार देर रात राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निवास पर एक आपात बैठक भी हुई, जिसमें मुख्य सचिव शामिल हुए। उमर अब्दुल्ला ने कुछ देर पहले ही एक ट्वीट करके अंदेशा जताया था कि उन्हें नजरबंद किया जा सकता है।
उधमपुर में 5 अगस्त से अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 5-6 अगस्त को डोडा भी बंद रहेगा। इंदु कंवल चिब, उपायुक्त रियासी (जम्मू और कश्मीर) ने बताया कि रियासी जिले में धारा 144 लगाई गई है। सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों की निजी और सरकारी दोनों तरह की कक्षाओं को अगले आदेश तक 5 अगस्त तक निरस्त रखा जाएगा।