नकली खाद कीटनाशक फैक्ट्री का पर्दाफाश, कृषि अधिकारी बचाने पहुंचा तो मीडिया ने घेरा

देवास । भारत में किसानों की बर्बादी के पीछे है कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एक बड़ा कारण है । कृषि विभाग से लाइसेंस लेकर नकली खाद और कीटनाशक बनाने का कारोबार जोर से चल रहा है । कृषि विभाग से । जुड़े अधिकारी इस तरह के कारोबार में जमकर भ्रष्टाचार करते रहे हैं । नकली खाद और कीटनाशक से किसान बर्बाद हो रहा । देवास में औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक नकली खाद और कीटनाशक पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर छापा पड़ा । फैक्ट्री संचालक संजय गजमोरे इसके पहले भी कई बार नकली काम करते हुए पकड़ा गया और आरोपी बना था।