बड़ौदा और उसके आसपास के शहरों में पानी ही पानी


गुजरात के बड़ौदा में पिछले 24 घंटों में धुआंधार बारिश के चलते चलते जलमग्न चारों तरफ पानी ही पानी। ट्राफिक जाम है पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो रहा है। 24 घंटों में कम से कम 8 इच बारिश की संभावना जताई जा सकती थीं टोटल यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार 12 इंच का हो चुका है। चार इस तरह समय सो चुका है कि खाने-पीने के स्टाल और लोग उठा कर के जा चुके हैं लोगों को खाना नाश्ता सब मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में भी स्थिति यही बनी रहेगी।


इस भयावह स्थिति को देखते हुए वडोदरा नगरपालिका ने माकूल इंतजाम किए हैं लेकिन वह सब व्यर्थ जा रहे हैं क्योंकि चारों और ट्रैफिक जाम है पानी जाम है या चेंबर सारे जाम है ड्रेनेज लाइन फेल हो चुकी है।


लोग जिस तरह से परेशान हो रहा है उसे देखकर लगता नहीं है कि पिछले आने वाले 24 घंटों में भी यह स्थिति सुधर पाएगी ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है वडोदरा शहर के आसपास के लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बारिश का यही आलम है। सुबह 9:00 बजे से जो बारिश शुरू हुआ है वह अभी तक लगातार चल रहा है बारिश के इतनी तेज थी कि गाड़ी चालकों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।