इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के मांउट ब्रोमो में करीब 2400 मीटर की ऊँचाई में लावा पत्थरों से बने गणेश जी पिछले सात सौ सालों से विराजमान हैं। आस पास के 48 गांवों के तीन लाख हिंदुओं का गणेश जी के प्रति अटूट श्रद्धा है और वे मानते है कि गणेश जी ही हमारे रक्षक है। चाहे ज्वालामुखी कितना ही क्यों न सक्रिय हो गणेश जी की पूजा कभी बाधित नहीं होती है। सैकड़ों साल पुरानी यह परंपरा 'याद्नया कासडा' कहलाती है, जो कभी रुकी नहीं,चाहे ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट ही क्यों न हो रहे हों।
ब्रोमो नाम भी ब्रह्मा जी का है। ब्रह्मा जी को जैवनिज भाषा में ब्रोमो कहते हैं।जिस जगह से ज्वालामुखी की चढ़ाई शुरू होती है, वहां काले पत्थरों से बना 9वीं शताब्दी का ब्रह्माजी का मंदिर भी है।
जय विघ्नहर्ता की
गणपति बप्पा मोरया।