इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का हरियाली उत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रम बुधवार 31 जुलाई को दोपहर 01.30 बजे शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्र.1, पोलोग्राउंड,इंदौर में आयोजित किया गया है।कार्यकम के मुख्य अतिथि होंगे कलेक्टर लोकेश जाटव जबकि नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह अध्यक्षता करेंगें। जिला शिक्षा अधिकारी,विद्यालय प्राचार्य और क्षेत्रीय पार्षद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जल संरक्षण पर केंद्रित पोस्टर्स सीरिज़ का विमोचन भी होगा। स्टेट प्रेस क्लब का यह लगातार छठवाँ आयोजन है जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण किये जाते हैं और फलदार पौधे वितरित किये जाते हैं। समारोह में विद्यालय की समस्त छात्राओं को पौधे भी भेंट किये जायेंगे।
छठवाँ हरियाली उत्सव और वृक्षारोपण